AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, यानी की मशीन इंटेलिजेंस या कंप्यूटर इंटेलिजेंस | दूसरे शब्दो में कहे तो , एक ऐसी चीज़ जो सिर्फ इंसान की तरह सोचती ही नहीं है , बल्कि वो कामो को कर भी देती जो ह्यूमन इंटेलिजेंस के बस के बाहर की है | दूसरी तरफ AI ने हमारे लिए यानी लोगो के लिए बहुत सारे अवसर दिए हैं जिस की मदद से पैसे कमाने आसान हो गए हैं | इसलिए आज हम इस विषय पर बात करेंगे यानी Ai se paise kaise kamaye ?
AI से पैसे कैसे कमाए ?
AI किसी भी तरीके से आपको खुद पैसे कमा कर नहीं दे सकता दूसरे शब्दों में कहें तो यह सिर्फ को बहुत सारे तरीके बताता है जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं उन में से कुछ तरीके हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं जहां पर आप सिर्फ पैसे ही नहीं कमाओगे बल्कि आप अपने बहुत सारे पैसे बचा भी सकते हैं |
मेरी तरफ से पूरी कोशिश रहेगी कि मैं आपको आसान से आसान भाषा में इस पूरे आर्टिकल को समझा सकूं ताकि आप घर बैठे पैसे कमा सकें सिर्फ AI की मदद से वह भी बिल्कुल फ्री और मेरी कोशिश भी रहेगी कि मैं इस आर्टिकल को ज्यादा लंबा ना करूं और मैं इस आर्टिकल में जितने भी तरीके बताऊंगा पैसे कमाने के अगर आप उन में से किसी एक भी तरीके को अपने जीवन में लाएंगे तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं वह भी घर बैठे |
Online Surveys से पैसे कमाए
गूगल और अन्य Searchings Platform पर ना जाने कितने सारे सवालों के जवाब अभी भी कोई नहीं दे पाया है जिन्हें ज्यादातर लोग ऑनलाइन सर्वे में पूछते हैं आप ऐसे बहुत सारे AI Tool की मदद से उन सवालों के जवाब पा सकते हैं और ऑनलाइन सर्विस से पैसे भी कमा सकते हैं, यानी आपको उन ऑनलाइन सर्वे से सवाल कॉपी करके इन AI ChatBots पर जाकर पेस्ट कर दो | अब जो जवाब उन बोट्स ने दिया हे उन्हें फिर से कॉपी करे और ऑनलाइन सर्वे में जाकर पेस्ट कर दे नहीं तो उस सवाल पर खुद का कुछ मिला कर एक आर्टिकल लिख दो जिसका लिंक ऑनलाइन सर्वे में जा कर पेस्ट करदो
ऐसा करने से 2 फायदे हैं पहला ऑनलाइन सर्वे से पैसे मिलेंगे दूसरा जो आर्टिकल लिखा हे उस पर भर पुर Views आएंगे फिर आर्टिकल से भी कमाई होगी या डबल पैसा| यहाँ पर आप उदाहरण के लिए आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं |
यहां नीचे कुछ नतीजे दिए गए हैं जहां पर रोज लाखों सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें हम ऑनलाइन सर्वे कहते हैं आप भी यहां पर अप्लाई कर सकते हैं जो कि बिल्कुल फ्री में है और AI की मदद से पैसे कमा सकते हैं
Coding सिख कर पैसे कमाए
आज के वक्त में Coding आम हो गई है जिससे लोग दिन के महीनों के लाखों बना रहे हैं आप भी कुछ AI Tool की मदद से Coding घर बैठे सीख सकते हैं और से पैसे भी कमा सकते हैं कुछ AI Tool बिल्कुल फ्री है उदाहरण के लिए आप ChatGPT को ले सकते हैं कुछ AI Tool आपको हर तरह से मदद करेंगे कोडिंग की मदद से आप खुद की Website या फिर YouTube पर वीडियो बना सकते हैं और भी बहुत कुछ आप Coding की मदद से कर सकते हैं जो कि बिल्कुल मुफ्त है और घर बैठे कुछ समय देकर किया जा सकता है | Coding सिख कर आप अप्प्स भी बना सकते हो |
Coding सीखने के लिए आप नीचे दिए गए Website और AI की मदद से घर बैठे फ्री में कोडिंग सीख सकते हैं |
YouTube और Blogging शुरू करके पैसे कमाए
आज के दिनों में सोशल मीडिया पर हर जगह भारी कॉन्पिटिशन है जिसकी वजह से लोगों को बहुत सारी Skill सीखनी पड़ती है तभी वह सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ बना सकते हैं पर आजकल कुछ ऐसे AI Tools आ गए हैं जिसकी वजह से आपको कुछ भी नहीं करना पड़ेगा बस आप अपना Title डालो जो भी आपके ब्लॉग या फिर यूट्यूब वीडियो का हो ये आपकी पूरी तरह मदद करेंगे वीडियो बनाने से लेकर स्क्रिप्ट लिखने तक वीडियो एडिटिंग Subtitles यहां तक कि आपको इस वीडियो में आवाज तक डाली नहीं पड़ेगी यह टूल अपनी तरफ से एक अच्छा आवाज डाल सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री |
आपको नीचे लिखे आईटी टूल्स को जरूर एक बार ट्राई करना चाहिए जो कि आपकी बहुत ज्यादा मदद करने वाली है इनमें से ही कुछ Paid भी है और कुछ फ्री भी है आप देख सकते हैं आपको जो पसंद है आपको उसकी मदद ले सकते हैं |
- Magician - Design Tool
- Pixelz AI - Images
- Majestic - Text To Graphics
- Ando - Design Idea From Text
- Chat GPT - All in One
- Jasper - Copywriting
Marketing करके पैसे कमाए
आप सोच रहे होंगे कि ऐसे पैसे कमाने के बीच में यह मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए कहां से आ गया आपको इसमें ज्यादा सोचता नहीं है आपने मार्केटिंग करनी है पर आप खुद की भी कर सकते हो या फिर किसी और कंपनी की मार्केटिंग कर सकते हो जिससे आपको अच्छे खासे पैसे बना सकते हो
उसके लिए आपको नीचे लिखे AI Tool पर चले जाते हैं वहां पर बस आपको जिस भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी है आपने बस वहां पर उस की फोटो डाल देनी है बाद में वह AI ऐसा लुक बना कर देगा जो कि बिल्कुल प्रोफेशनल जैसे कि बड़े कैमरे से खींची गई फोटो जैसा बना कर देगा जो कि बिल्कुल मुफ्त है और आसान भी है इसके अलावा और भी AI Tools है जो जिनके आपस में काम मिलते हैं बाकी यह सारे टूल्स फ्री में है |
Photo Editting से पैसे कमाए
आज के बाद में Photo Editting किसी हुनर से कम नहीं है अब आपको Photo Editting सीखने की जरूरत नहीं है आप कुछ AI Tool की मदद से किसी भी तरह की Photo Editting कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में उनकी बहुत आसान है कुछ Steps को फॉलो करके आप अपनी Normal से फोटो को HDR फोटो में बदल सकते हैं कुछ है Tools फ्री भी है और कुछ Tools के पैसे भी लगते हैं आप इन AI Tools के बारे में पढ़कर खुद की या फिर दूसरों की फोटो एडिट करके पैसे भी आसानी से कमा सकते हैं किसी से मिलते जुलते कुछ नीचे लिखे हैं |
इनमें से कुछ Tools की मदद से आप कुछ सेकेंड में या फिर कहे एक क्लिक में आपको अपनी फोटो को Anime में बदल सकते हैं जो किअभी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में चल रहा है वह भी बिल्कुल फ्री
Video Editting से पैसे कमाए
आजकल मार्केट पर Video Editting के लिए आपको बहुत सारे सॉफ्टवेयर और एप्स हैं जो की बहुत ही महंगे महंगे मिलेंगे पर दूसरी तरफ तो आपको बहुत सारी AI Tools से मिलेंगे जिसकी वजह से आपको वह सारी Video Editting को Next Level बना सकते हैं जो महंगे महंगे सॉफ्टवेयर में होती है वह आपको AI Tools की मदद से फ्री में कर सकते हैं जिनमें से कुछ AI Tools के बारे में मैंने नीचे बताया है जो कि काफी अच्छा है मैंने खुद भी कुछ Video Editting इन टूल की मदद से की हैं | आपको इस टूल को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ ऑनलाइन वीडियो भी एडिट कर सकते हैं वह भी कुछ सेकंड में ,जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा | इस AI Tool की खास बात ये हैं कि आपकी नॉर्मल सी वीडियो को हटके लुक देती है
इस AI Tool की मदद से सिर्फ आप एक अच्छी Video Editting ही नहीं कर पाओगे बल्कि आपको ढेर सारे पैसे भी बना सकते हो इसकी वजह से और देखा जाए तो आप अगर आप इन्हें टूल्स का इस्तेमाल लंबे समय तक करते रहोगे तो आपके बहुत सारे पैसे भी बच सकते हैं
Share Market से पैसे कमाए
अगर आप की मदद से शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं चाहे क्यों ना आप तो शेयर मार्केट में नए हैं या फिर आपको कुछ वक्त हो गया है शेयर मार्केट में फिर भी आप AI की मदद से ढेर सरे पैसे बना सकते हैं आपको शेयर मार्केट के पुराने से लेकर नए पिछले साल के अगले साल के सारे आंकड़े दे सकता है जिससे आपका शेयर मार्केट में अनुभव बढ़ेगा और आप शेयर खरीदने और बेचने में हिचकिचाएंगे नहीं अगर आप इन AI का इस्तेमाल करते रहोगे तो आपकोअच्छा ख़ासा अनुभव हो जाएगा साथ में आप किसी पर निर्भर नहीं रहोगे दूसरे शब्दो में आप अपने पैरो पर खड़े हो जाओगे |
अगर आपको Share Market हो Stock Market या किसी भी तरह की समस्या हो आप ChatGPT की मदद ले सकते हो जो कि अभी के वक़्त में काफी चर्चे में हैं के बारे में थोड़ा बहुत निचे आसान शब्दो में लिखा है जरूर पढ़े |
Chat GPT क्या हैं ? [ आसान शब्दो में ]
ChatGPT एकAI हैं यानी Artificial Intelligence जिसका काम लोगों की समस्याओं को हल करना है चाहे वह किसी भी तरह की हो | ChatGPT Open AI के द्वारा प्रचलित AI हैं | अब तो इसके कुछ Paid Version भी मार्किट में आ गए हैं जो ChatGPT से बेहतर होने का दवा करते हैं मैं खुद अगर अपने अनुभव से बताऊ तो वो ChatGPT से कुछ हद तक ही बेहतर हैं पूरी तरह नहीं अब बात आती हे आप ChatGPT से क्या करवा सकते हो से यानी उसके फायदे | ChatGPT के फायदे निचे लिखते हैं
- आप अपना Home-Work करवा सकते हो , चाहे वो School का हो या Office का |
- ये एक मुफ्त AI Tool हैं , जो कि किसी भी सवाल का जवाब बहुत तेज देता हैं |
- आप ChatGPT से Coding सिख सकते हो |
- इस से आप E-mail लिखवा सकते हो |
- Maths के सवालों का जवाब कुछ सेकेंड्स में दे देगा |
- किसी भी तरह से तक पहुंचने में एक दोस्त की तरह मदद करेगा |
- पीछे साल Valentine Day पर 90% लोगो ने अपने Love Letter ChatGPT से लिखवाये , आप भी लिखवा के देखो |
- हर बार ताजा और नए जवाब देगा आपके सवालो का |
- समाचार वो या सुविचार दोनों नए देता हैं |
- जवाब के लिए Links या Websites पर नहीं भेजता हैं |
- अभी तक गलत इंफोमशन नहीं दी है किसी भी तरह की यानी भरोसेमंद हैं |
- किसी भी काम को शुरू करने से पहले Tips ले सकते हैं |
- सारी भाषाओ में जवाब दे सकता हैं |
- YouTube के वीडियो के Keywordsऔर Tags तक दे सकता हैं |
- Instagram के पोस्ट के लिए अच्छे अच्छे Caption दे देता हैं |
- ताज़ी या पुरानी दोनों खबरे मिल सकती हैं |
- किसी भी तरह की गैर क़ानूनी कामो को बढ़ावा नही देता हैं |

🎆
जवाब देंहटाएं