अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा Important होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसी Websites के बारे में बताऊंगा जो कि स्टूडेंट लाइफ में बहुत ज्यादा महत्व रखती है और इन Websites की मदद से आप अपना काम बहुत आसानी से कर सकते हैं , दूसरे शब्दों में मैं कहूं तो आप इन Websites की मदद से घंटों का काम कुछ मिनटों में कर सकती है यह Websites मैंने स्टूडेंट्स के लिए ही ली है जरूरी नहीं कि यह Websites से तो स्टूडेंट के लिए ही काम आए अगर आप स्टूडेंट नहीं है तो Websites आपको कभी ना कभी जरूर काम आएगी इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें |
आज का ये आर्टिकल लिखने का मकसद स्टूडेंट लाइफ को आसान बनाना हैं |
हम सबको पता है कि आजकल Ai का दौर है इसलिए मैंने आज के इस आर्टिकल में सबसे अच्छे 4 Ai Tools को आपके लिए खोजा है जो कि अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो यह आपको बहुत ज्यादा काम आएगा और यह आपके काम को बहुत ज्यादा Fast 🚴三 कर देंगे कहने का मतलब आप बिना इन Ai Tools की मदद से घंटों का काम कुछ मिनटों में कर सकते हैं |
NaturalReader
यह ऐसा Ai Tools है जो कि खासकर स्टूडेंट्स के लिए ही बनाया गया है जिसमें ऐसा Features है जिसकी मदद से आप किसी भी Text को Speech में Convert कर सकते हो | उसके लिए आप अपनी तरफ से भी कुछ Text Add कर सकते हैं या फिर इसमें किसी भी तरह की File 📁 को भी Add कर सकते हैं या नहीं अगर आपके पास कोई Pdf है तो भी आप इसमें उसको Add कर सकते हैं उसको अच्छी तरह Recognized करेगा फिर उसको पढ़कर बताएगा |
इस Ai Tools में आपको तकरीबन 20 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा ,
यानी कि आपको इस तरह की अलग-अलग भाषाओं में किसी भी टेक्स्ट को पढ़ कर बता सकता
है और हर एक भाषा में कम से कम चार लोगों की आवाज में पढ़ कर बता सकता है यानी
For Example हम अगर India English को चुनते हैं तो यहां पर हमें 4 लोगों की यानी
4 तरह की भाषा में सुनने का Option मिल जाएगा |
- Neerja
- Prabhat
- Ravina
- Aditi
यह Text Pdf के इलावा 20 से ज्यादा Formats को किसी भी भाषा में बदल सकता है जिसे आप Documents, E-books और School Material में कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
इस Ai Tool की पूरी जानकारी आपको यहां नीचे लिखी हुई मिल जाएगी :
- एक वेबसाइट भी है |
- यह एक Window Software भी है जिसे आप अपनी कंप्यूटर में भी Install कर सकते हैं |
- यह एक मोबाइल भी है जिससे आप आसानी से Play Store से डाउनलोड भी कर सकते हैं जिसका उपयोग आप Multitasking में भी कर सकते हैं |
- अगर आप इसे डाउनलोड नहीं करना चाहते तो आप इसे एक Chrome Extension की तरह भी यूज कर सकते हैं जोकि आपकी E-mail 📧, News आर्टिकल Google, Documents 📃 की तरह और भी काफी Webpages को Translate और पढ़ कर बता सकता है |
यानी आपको बस Extension को इंस्टॉल करना है, उसके बाद यह सब कुछ आपको पढ़ कर बता देगा आपको कुछ पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और Audio🔊 & Language की सारी जानकारी आपको ⬆ पर मिल जाएगी |
इस Ai Tool में कुछ Emotional Effects को भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी पूरी लिस्ट आपको नीचे दिख रही होगी |
- Friendly
- Chat
- Terrified
- Sad
- Shouting
- Whispering
- Cheerful
- Unfriendly
- Angry
- Excited
- hopeful
इस वेबसाइट पर हर साल 10 Million से ज्यादा लोग Active रहते हैं इस वेबसाइट हो 20 साल का तजुर्बा है और यहां पर दो हजार से ज्यादा Educational Institutions की सेवाएं उपलब्ध है |
TLDR
यह Ai तो स्टूडेंट्स के लिए एक तरह से दो वरदान है क्योंकि इस Tool की मदद से आप लोग किसी भी बड़े आर्टिकल और Paper, Text Documents 📃 को Recognize कर सकते हैं, वह भी एक क्लिक में कहने का मतलब यह है कि आप इसकी मदद से बड़े से बड़े आर्टिकल ऐसे को छोटा बना सकते हैं दूसरे शब्दों में अगर आपको कोई बड़ा आर्टिकल पढ़ने को दिया जाता है तो आपको अब उसे पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपने बस उस आर्टिकल का लिंक कॉपी करना है और इसी Ai को दे देना है उसके बाद यह Tool उसको छोटा कर देगा यानी उसके अंदर की Main Point📍 को ही सिर्फ आपके सामने पेश किया जाएगा |
अगर आप Ai Tool का इस्तेमाल करेंगे तो आपका बहुत सब फालतू वक्त किसी ऐसे
आर्टिकल को पढ़ने से बच जाएगा |
इस Ai Tool की सारी खास बातें नीचे लिखी हुई है :
- इसकी Ai मदद से आप किसी भी बड़े से बड़े आर्टिकल को सिर्फ एक क्लिक में छोटा बना सकते हैं |
- ये Ai Tool किसी भी आर्टिकल का Main Point को सबसे पहले नोटिस करता है |
- इस Ai की मदद से आप अपने आर्टिकल को Add भी पढ़ सकते हैं |
अगर आपके पास PC है तो आप इसको Chrome Web Store या Firefox Web Store से भी Install कर सकती है जो की पूरी तरह फ्री है जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है |
Speechify
ये Ai Tool भी एक Text to speech की तरह काम करता है, आप लोग सोच रही होंगी जैसा कि मैंने अभी ऊपर पहला Ai Tool बताया जिसका नाम है Natural Reader और यह बिल्कुल same है यानी दोनों का काम तो same ही है पर इस यही में कुछ ऐसे features भी हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए जरूरी है बाकी अगर बात करें काम की तो दोनों का काम भी है पर इसके अंदर कुछ ऐसे features है जो उस Ai Tool में नहीं है इसलिए मैंने उसको भी अपनी इस List में रखा हुआ है ।
इस Ai Tool के सारे Main featured नीचे लिखे हुए हैं :
- इसमें आप अपनी आवाज की स्पीड को 0.5x से लेकर 4.5x तक घटाया बढ़ा सकते हैं |
- यहां पर किसी तरह का कोई Ads नहीं है |
- यहां पर 50 से ज्यादा Premium Voices बिल्कुल फ्री में मिल सकती है |
- यहां पर ज्यादातर Voice जो use की गई है वह Human Voice होती हैं |
- इस Ai Tool की मदद से आप WhatsApp की चैट से लेकर अपने Mails 📩 तक पढ़वा सकते हैं |
- इसे Tool की मदद से आप अपनी Reading Skill को बढ़ा सकते हैं |
Ai Tool Android और IOS दोनों के लिए Available है साथ में आप इसे chrome Web store से भी install कर सकते हैं |
Fireflies.ai
यह जो Ai Tool है उसका नाम है fireflies.ai इस Ai जिसकी मदद से आप किसी भी Zoom Classes या Meetings में नोट्स बनवा सकते हैं यानी आपको बस इस Ai को Install करना है उसके बाद आप कोई भी हो या किसी भी और तरह की Online Metting को Attend करेंगे तो यह Ai Tool Background में वहां पर होने वाली सारी बातों को Note 📝 की तरह save कर लेगा |
जिसे सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अगर आपने किसी वजह से किसी चीज पर ध्यान नहीं दिया तो आप अपने Notes 📝 Cheak कर सकते हैं जिसमें सारा कुछ लिखा हुआ मिल जाएगा |
यह Ai किन-किन वेबसाइट पर सपोर्ट करता है उसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है :
- Google Meet
- Room team
- WebEx
- Ringcentre
- Aircall and others
यह सिर्फ और सिर्फ Online Classes या Meeting के वक्त ही काम आएगा अगर आप Ofline कुछ काम करोगे तो यह तो आपकी किसी भी तरह से मदद नहीं कर सकता है |
$0 हर महीने देने पर
-
- Transcription for 30+ languages
- Automated meeting summaries
- Search within meetings
- Playback (1x, 1.25x, 1.5x, 1.75x, 2x)
- Comments & reactions
- Clip-out moments as soundbites
- Uploads
- 3 public channels
-
- Record Zoom, GMeet, MS Teams + more
$10 हर महीने देने पर
-
- Download transcripts & recordings
- Global search
- Smart search filters
- Keywords & topic tracking
- Meeting speaker talk-time
- Unlimited public channels
- Custom Vocabulary
- CRM, Zapier, and Slack integrations
-
- AI Super Summaries
$19 हर महीने देने पर
-
- Conversation intelligence
- Team insights (For admins)
- Unlimited public & private channels
- API Access
- Unlimited integrations
- Priority support
-
- Video recording
-
-
निष्कर्ष
-
आज के इस आर्टिकल में हमने 4 Best Ai Tools For Students Hindi के बारे बताया
जिसके इस्तेमाल से आपका घंटो का काम मिनटों में में हो जायेगा |
इसलिए इस Ai Tools को जरूर Try करना और बताना की कैसा लगा ? मुझे
आपके जवाबो का इंतज़ार रहेगा | और मे आशा करता हूं कि आपको ये
आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद
|
-
लोगो के सवालों के जवाब [ FAQs ]
-
1. सवाल :- क्या सारे Ai Tools फ्री है ?
-
जी हां |
-
-
2. सवाल :- क्या स्टूडेंटस के लिए और भी Ai Tools है ?
-
उसके लिए आप पार्ट 1 देख सकते हो |
-
-
3. सवाल :- क्या ये Ai Tools सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए हैं ?
-
इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकते हैं |




